गवाहों को मिल रही जान से मारने की धमकी

Nov 16, 2024 - 17:26
 0  251
गवाहों को मिल रही जान से मारने की धमकी

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासी जीतेन्द्र पुत्र माता प्रसाद ने दिन शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैने ग्राम खक्कल के निवासी रामजी व रसकेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्रगण नन्हे राजा व नन्हे राजा पुत्र नामालूम के विरुद्ध जाति सूचक गालियां देने पर हरिजन एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कराया था जिसमें गवाह अशोक कुमार बुधौलिया पुत्र बलराम निवासी कुदरा बुजुर्ग हैं जिन्हें उक्त लोगों के बिरादरी के सत्यम प्रताप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह निवासी कुदरा बुजुर्ग धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर तुमने गवाही दी तो तुम्हें फर्जी मुकद्दमें में फंसाने के अलावा जान से मार देंगे अन्यथा गवाही से अपना नाम हटा लें वहीं मुझे भी मरबाने हेतु बिरादरी ने 85 हजार रुपया इकठ्ठा कर लिया है और धमकी के दौरान उक्त व्यक्ति का बी डी ओ भी बना लिया है जीतेन्द्र कुमार ने सी ओ से समुचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow