पन्द्रह दिवसीय रोपड़ गुरू मेले का हुआ शुभारम्भ
जिला समबाद दाता के के श्रीवास्तव जालौन
कदौरा (जालौन) धार्मिक क्षेत्र कालपी के कदौरा विकास खण्ड के ग्राम गुरु का इटौरा में पौराणिक रोपण गुरू के मन्दिर में स्थित बृहस्पति कुंड में कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान और पूजन के साथ ही पन्द्रह दिवसीय मेले का शुभारम्भ हो गया !
उक्त अवसर पर मन्दिर के महंत श्री भूपदध्वज महाराज ने बताया कि रोपण गुरू भगवान विष्णू के परम भक्त थे जिनकी क्रपा से रोपण बाबा को यह गद्दी प्राप्त हुई थी! उसी गद्दी की पूजा आज के दिन की जाती है ! इस दिन रोपड़ गुरु की विशेष कृपा होती है ! आज से बच्चों का मुण्डन संस्कार भी शुरू हो गये साथ ही आज से मन्दिर समिति द्वारा भण्डारा भी शुरु हो गया है ! मन्दिर में पूजन व मेला उद्याटन के समय महंत भूपतध्वज एवं गणेश महाराज सहित समिति के सदस्य मनीष सिंह सौरभ भदौरिया शिवम तोमर बबलू सिंह विजय महाराज सहित सैकड़ो श्रद्धालू जन उपस्थित रहे !
What's Your Reaction?