महा शिव पुराण की धूमधाम से निकली शोभायात्रा

Nov 20, 2024 - 18:02
 0  73
महा शिव पुराण की धूमधाम से निकली शोभायात्रा

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

माधौगढ़ जालौन 

माधौगढ/जालौन कस्वा के मुहोल्ला विजय नगर के महावीर जी मन्दिर के पास होने वाली महा शिवपुराण सप्ताह ज्ञान कथा की शोभा यात्रा बडी धूमधाम के साथ बैंड-बाजे के साथ निकली गई कस्वा में विभिन्न मन्दिरों होतो हुई निकाली गई शोभा यात्रा का जगह जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया है बुधवार को मुहोल्ला विजयनगर में होने वाली शोभायात्रा में महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर सर पर कलश रख कर डीजे और बैड बाजे के साथ आगे बढ रही थी महिलाओं द्वारा भगवान शिव के मंगल गीत गए जा रहे थे यह शोभा यात्रा गणेश जी मन्दिर बडी माता मंदिर होते हुए रामेश्वर जी मंदिर पहुची इसके बाद अपने स्थान पर समाप्त हो गई चित्रकूट धाम से पधारे महा शिवपुराण कथा बाचक रामचंद्र जी दास महाराज ने कथा सुनाते हुए बताया कि जो भोले शिव की उपासना करते हैं भगवान उनकी सभी कामनाएँ पूरी करते हैं भक्तों को चाहिए कि अगर कुछ न कर सके तो नहा धो कर एक लोटा जल व वेलपत्र जरुर चढाए जिससे जीवन सफल हो जाता है इस मौके पर मास्टर प्रेमनारायण ज्ञागिक अशोक कुमार कृष्णा देवी रामशीला संतोष कुमार शायामू यागिक आदि लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow