पंचनद धाम को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा मिले धन के लिए विधायक के कर कमलों द्वारा हुआ भूमि पूजन

Mar 9, 2024 - 18:28
 0  32
पंचनद धाम को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा मिले धन के लिए विधायक के कर कमलों द्वारा हुआ भूमि पूजन

पंचनद धाम जालौन। विश्व में एकमात्र पंच पवित्र नदियों यमुना-चंबल सिंध पहूज और क्वांरी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम पर सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के लिए धन आवंटित किया गया है जो पर्यटन विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा दिए गए धन द्वारा स्थान को विकसित कर स्थान को और ही अधिक महत्वपूर्ण बनाया जा रहा है जिसके लिए आज स्थानीय विधायक मूलचंद निरंजन के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन किया गया।

बताते चलें कि जनपद के ही नहीं बल्कि तीन जनपदों औरैया, इटावा और जालौन की सीमा पर स्थित पांच पवित्र यमुना-चंबल सिंध पहूज और क्वांरी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ स्थल पर प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा इस स्थान के विकास के लिए 3:51 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं जिससे स्थान पर अति प्राचीन धार्मिक पौराणिक महत्व के दरख्त पीपल के संरक्षण, घाट निर्माण के साथ-साथ अन्य कार्यों के लिए स्थानीय विधायक मूलचंद निरंजन ने भूमि पूजन किया मौके पर कीर्ति पर्यटन विभाग भाजपा के वरिष्ठ नेता राम लखन आदित्य के साथ-साथ मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, राम अवतार मुनीम कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह सेंगर मीडिया प्रभारी ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब पंचनद धाम शीघ्र ही विश्व मानचित्र पर अद्भुत तस्वीर के साथ दिखाई देगा जिससे इस क्षेत्र को विकसित होने में मदद मिलेगी इस अवसर पर महंत सुमेर वन महाराज, पुजारी,राजू द्विवेदी, जगदीश सिंह सेंगर, अवधेश सिंह चौहान, ओंकार सिंह सेंगर के साथ-साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow