सामाजिक कार्यकर्ता ने बच्चों के पढ़ने के लिए संसाधन कराए उपलब्ध

Nov 20, 2024 - 18:00
 0  46
सामाजिक कार्यकर्ता ने बच्चों के पढ़ने के लिए संसाधन कराए उपलब्ध

कोंच (जालौन) जनपद महाराज गंज बेदोली निचलौल के सामाजिक कार्यकर्ता/ब्रह्मर्षि बाबरा शैलेन्द्र ममता गृह(अनाथ आश्रम)के चंद्रेश शास्त्री ने दिन बुधवार को जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षण कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय को पत्र सौंपते हुए बताया कि मैं पूर्वांचल में असहाय बेसहारा बच्चों के सेवार्थ कार्य करता हूँ और मैं महोदय से मिलने के लिए कोंच आया था तभी मुझे पता चला कि एक सरकारी आवास में एक बूढ़े दिव्यांग बाबा दो असहाय बच्चों के साथ रह रहे हैं जब मैं दिव्यांग मूलचन्द्र के आवास पर पहुंचा तो पता चला कि उनके पुत्र रंजीत ने बर्ष 2018 में आत्म हत्या कर ली थी और रंजीत की पत्नी शारदा देवी बीमारी के चलते 2022 में स्वर्गवासी हो गयी थी उनके बच्चों का सहारा दिव्यांग के अलाबा कोई नहीं है और चार पुत्र संतोष उम्र करीब 15 वर्ष लापता मन्तोष उम्र करीब 13 वर्ष कहीं होटल में बर्तन साफ करता है प्रिंस 9 वर्ष रिस्तेदार के घर आयुष 12 वर्ष विद्यालय जा रहा है लेकिन पढ़ने के संसाधन और कपड़े उपलब्ध नहीं है उक्त के मौलिक अधिकार शिक्षा और संस्कार के निमित्त बरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान आकर्षण कराते हुए बच्चों को तात्कालिक रूप से पठन पाठन सामग्री बस्त्र इत्यादि सहयोग के रूप में प्रदान किये गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow