मोरम खाली करते समय ट्रक पलटा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल।

Nov 21, 2024 - 07:13
 0  190
मोरम खाली करते समय ट्रक पलटा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल।

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

रामपुरा जालौन रामपुरा नगर में होली मोड़ के समीप माधौगढ़ की तरफ कल्लू टाल वाले की दुकान के पास मोरम खाली कर रहा ट्रक जमीन धसने से पलट गया। जिसमें ट्रक चालक व खलासी घायल हो गये। 

बुधवार को देर शाम 6 बजे के लगभग होली मोड़ के समीप कल्लू टाल वाले की दुकान के पास 18 चक्का ट्रक UP 92 AT 5782 सड़क के किनारे कच्ची जमीन में मोरम खाली कर रहा था। तभी अचानक ट्रक के नीचे की मिट्टी धकसने से ट्रक सड़क के किनारे ही पलट गया। जिसमें ट्रक चालक मनीष यादव पुत्र राजेंद्र यादव उम्र करीब 38 वर्ष निवासी डेरापुर मंगलपुर कानपुर देहात घायल हो गया। जबकि क्लीनर ब्रजेन्द्र यादव ट्रक से दूर खड़ा होने के कारण सुरक्षा रहा। आसपास के लोगो ने ड्राइवर को ट्रक का सीसा तोड़कर बाहर निकाला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा ले गये।ड्यूटी पर तैनात डॉ धर्मेंद्र आर्या ने स्वास्थ्य परीक्षण कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow