धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा, झूमे श्रद्धालु
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
रामपुरा (जालौन): - रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में लाला हरदौल मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पारीक्षत यजमान शशि गुप्ता पत्नी राम प्रकाश (लल्लू) गुप्ता( पूर्व प्रधान हमीरपुरा) एवं प्राण प्रतिष्ठा यजमान संगीता गुप्ता पत्नी आदित्य गुप्ता के द्वारा किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं व युवतियां कलश लेकर ग्राम पंचायत जगम्मनपुर के लाला हरदौल मंदिर से मैन बाजार होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध पावन तीर्थ बाबा साहब मंदिर पंचनदा पर जल भरने निकली। वहां से जल लेकर आने के बाद कलश को लाला हरदौल मंदिर समीप श्रीमद्भागवत के कथा स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे डीजे, गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे। रास्ते में हर हर महादेव , बाबा हरदौल महाराज के नारों से आकाश गुंजायमान रहा। यात्रा जब बाबा साहब मंदिर पंचनद के घाट पर पहुंची तो श्रीमद्भागवत कथा वाचक डाॅ आचार्य पंडित संतोष जी महाराज (वृन्दावन मथुरा) ने विधि विधान से पूजन अर्चना कर कलशों (घटो) में जल भरवाया।
श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कल यानि 21 नवंबर से 27 नवंबर तक होगा। जिसका भंडारा प्रसाद 28 नवंबर को होगा। इस कलश यात्रा में ग्राम व क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?