मेरा लक्ष्य ज़रूरतमंदों एवं असहायों को मिले निशुल्क रक्त:- महर्षि राम द्विवेदी
रिपोर्ट-----सचिन तिवारी अयोध्या
अयोध्या सपा नेता एवं गोसाईगंज प्रभारी महर्षि राम द्विवेदी ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन कराया। सर्वप्रथम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी को नमन करते हुए युवाओं की टोली ने ज़िला चिकित्सालय अयोध्या में रक्तदान किया।
इस अवसर पर महर्षि द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान जीवन दान होता है इससे कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। हर व्यक्ति को साल में काम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। हमारा रक्त गरीब, पीड़ित, शोषित, मजदूर एवं मजलूम के लिए सदैव उपस्थित रहेगा। कार्यक्रम में महर्षि द्विवेदी के साथ बलराम कोरी,रवि शंकर यादव,अधिवक्ता देवर्षि द्विवेदी देव,ओजस्वी वक्ता राजर्षि द्विवेदी, विंध्यवासिनी यादव एवं रामसूरत यादव ने रक्तदान कार्यक्रम मे हिस्सा लिया।
What's Your Reaction?