शोषित,पीड़ित और वंचितों के मसीहा थे नेता मुलायम सिंह यादव - रोली यादव
रिपोर्ट-----मनोज तिवारी अयोध्या
अयोध्या बीकापुर तहसील प्रांगण में स्थित लोहिया हाल में सपा नेत्री रोली यादव की ओर से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर आयोजित गोष्ठी एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संतोष यादव एवं संचालन वरिष्ठ सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव ने किया। कार्यक्रम की आयोजक रोली यादव ने बताया कि अपने पिता पूर्व विधायक स्व. परशुराम यादव जी की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज नेता जी की जयंती पर दिव्यांग गरीब लोगों को कम्बल वितरित किया गया इससे पूर्व इस दिन पर सायकिल दौड़ प्रतियोगता का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन रोड पर काफ़ी ट्रैफिक होने की वजह कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। कार्यक्रम में बीकापुर विधानसभा से प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी शोषित पीड़ित और गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में सबको एक साथ जोड़ने का काम किया है और समाजवादी विचारधारा से जुड़े हुए लोगों का हमेशा ध्यान रखा है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक आनंद सेन यादव, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उर्फ राजू, ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, बीकापुर के पूर्व चेयर मैन जुग्गी लाल यादव, पूर्व मेयर प्रत्याशी आशीष पाण्डे दीपू, जे. पी. यादव, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, बीकापुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक यादव, युवजन सभा के ज़िलाध्यक्ष जय सिंह यादव, वरिष्ट सपा नेता इंद्रपाल यादव, वरिष्ठ सपा नेता बृजेश यादव, प्रदीप यादव फ़ौजी, दानिश खान, राज कुमार निषाद, बिपिन यादव, अयान खान, पूर्व प्रधान गोबिंद यादव, मोहम्मद शारून, संदीप यादव, पूर्व प्रधान अमरनाथ यादव, प्रधान मंशाराम यादव, राम सुभावन यादव, एडवोकेट बृजेश यादव, एडवोकेट आशा राम निषाद, मया राम यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
What's Your Reaction?