कालपी थाना दिवस में 6 प्रकरण प्रस्तुत 2 मामले मौके पर निपटे
ब्यूरो प्रमुख के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी जालौन । शनिवार को कालपी मे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक तथा नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला की मौजूदगी एवं उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में 6 मामले प्रस्तुत किए गये जिसमें 2 मामले मौके पर निस्तारण कर दिया गये है ।ज्ञात हो कोतवाली कालपी के सभागार राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर अयोध्या प्रसाद ने शिकायत किया क्या प्रार्थी की जमीन में पड़ोसी लोग जबरन नीव को खोद रहे उसे रोका जाये ।आकाश व विकास निवासी बैरई आदि के द्वारा विपक्षियों के द्वारा खेत की मेड़ तोड़ने की शिकायत की गयी ।इसी प्रकार इसी गांव की शिवकली ने भी मेड़ को तोड़ने की शिकायत की है।लाला उर्फ रामगोपाल पुत्र बाल कृष्णा निवासी इमलिया खुर्द ने भी खेतों के मेड़ तोड़ने की शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक के मुताबिक थाना समाधान दिवस में 6 मामले प्रस्तुत किए गए थे ।जिनमें 2 प्रकरणों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया है ।अन्य मामलों को निपटाने के लिए पुलिस तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है।
इस दौरान नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह, लेखपाल गण रवि कुमार संजय, प्रिया सिंह, राहुल कुमार, प्रशांत गौतम,सदर लेखपाल जितेंद्र सिंह, राघवेन्द्र निरंजन, राहुल कुमार,समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो - फरियादियों की समस्याओं को सुनते अधिकारी
What's Your Reaction?
