एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुई 29 शिकायतें, निस्तारण रहा शून्य
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन)। क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी के.के.सिंह की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 29 शिकायते प्रस्तुत की गई।
स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस मे नूरपुर गांव के ग्रामीणों वीरपाल सिंह, संतोष कुमार आदि ने शिकायत करते हुए अवगत कराया है कि निकटवर्ती ग्राम सिकरी रहमानपुर के पशुपालकों के जानवर हमारे खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसे रोका जाए। रमेशचंद्र निवासी तरीबुल्दा ने अवगत कराया के प्रार्थी की अहमदपुर स्थित जमीन की पैमास कराई जाए। इसी क्रम में शब्बीर निवासी रामचबूतरा ने शिकायत करते हुए अवगत कराया के हमारे पड़ोस में कई लोग नजूल की जमीन में अवैध तरीके से भवन का निर्माण कर रहे हैं। ग्राम मझवार निवासियों अरविंद कुमार, अशोक कुमार, कमलेश, राजबहादुर ने शिकायत दर्ज कराई के गांव में जल संस्थान की पाइपलाइन टूटी होने के कारण पानी की आपूर्ति 2 साल से प्रभावित हो रही है। उन्होंने पाइप लाइन सुधारने की मांग की है। कालपी के मोहल्ला हरीगंज निवासी रानी ने पात्रता के आधार पर आवासी भवन दिलाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी के.के सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए।
समाधान दिवस में तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव, नायब तहसीलदार नीलमणि सिंह, पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार राजपूत, विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्श राज कदौरा एसडीओ राजेश पटेल, मंडी समिति कालपी के निरीक्षक आनंद कुमार, मंडी समिति कदौरा के सचिव नितिन गौतम , कोतवाली कालपी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, आटा थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह, कदौरा के थानेदार, भूमि संरक्षण अधिकारी ज्ञान प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?