माटी कला बोर्ड स्थापना दिवस को माटी कला दिवस के रूप में मनाया गया

Jul 19, 2023 - 17:10
 0  18
माटी कला बोर्ड स्थापना दिवस को माटी कला दिवस के रूप में मनाया गया

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन माटीकला बोर्ड के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर माटी कला बोर्ड प्रशासन द्वारा प्रदेश भर में इस स्थापना दिवस को माटीकला दिवस" के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है जिसके अनुपालन में आज जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जालौन स्थान उरई में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के द्वारा "दीप प्रज्जवलित कर "माटीकला दिवस मनाया गया जिसमें जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी राजेन्द्र कुमार गौतम, बीरेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र वर्मा, हरेन्द्र सिंह निषाद एवं माटीकला बोर्ड द्वारा गठित समिति रतनगढ़ माता माटीकला सहकारी समिति लि० पचीपुरा कल कोच के सभापति हिमांशु प्रजापति तथा समिति के सदस्य मनोहर, श्यामकरन, रोहित कुमार एवं अन्य माटीकला शिल्पी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं माटीकला के विशेषज्ञ श्यामकरन प्रजापति द्वारा माटीकला के कार्य करने के लिए जानकारी दी गयी तथा साथ ही हस्तशिल्पियों को उत्साहवर्धन किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow