गल्ला मंडी में जिंसों की तौल में किसानों के साथ धोखाधड़ी तथा हेराफेरी की हुई शिकायत

Nov 27, 2024 - 18:47
 0  42
गल्ला मंडी में जिंसों की तौल में किसानों के साथ धोखाधड़ी तथा हेराफेरी की हुई शिकायत

ज़िला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी (जालौन) कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के आढ़तियों के द्वारा किसानों के खरीदे जाने वाले जिंसों की तौल में कथित हेराफेरी करने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। कृषक ने शिकायत करके उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। 

भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह राजू मल्थुआ ने बताया कि 67 किलो की बोरी में 60 किग्रा. जिंस की तौल कराकर कथित हेराफेरी करके किसानों की उपज के भुगतान करना यह कोई चोरी नही बल्कि किसानों की जेब मे डाका हैं। पिछले दिनों तौल की हेराफेरी करके किसानों के साथ घोर अन्याय किया गया। किसान तौल प्रकरण को लेकर आगामी पंचायत में मामला उठाकर कार्यवाही करने की मांग करेगा। कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम मंगरौल निवासी कृषक संदीप मिश्रा ने जिलाधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि दिनांक 11-11-24 को एक आढ़ती के द्वारा एक बोरी में 6 से 7 किग्रा. तौल कम तौली जा रहीं थीं, जिसकी वीडियो भी बनाई गई। लेकिन जांच के नाम पर खाना पूर्ति करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने जांच करके दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। 

इनसेट 

अधिकारियों की जांच के दौरान मामला सही मिला

गल्ला मंडी में 10 प्रतिशत की तुलाई की हेराफेरी करने के मामले को लेकर पिछले सप्ताह खूब सुर्खियां बटोरता रहा। किसानों की शिकायत पर मंडी सचिव के द्वारा जांच की गई समय-समय पर मंडी के उप डायरेक्टर तथा उपजिलाधिकारी के द्वारा भी जांच की गई। क्योंकि मामले को लेकर व्यवसायी इलेक्ट्रॉनिक धर्मकांटों की जांच कराई गई। लेकिन तक तक सब कुछ ठीक करा दिया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow