राजकीय विद्यालय के निरीक्षण में कम छात्र मिलने पर एसडीएम ने दिये निर्देश
ज़िला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) बुधवार को राजकीय हाई स्कूल छौंक में शिक्षा की हकीकत को परखने के लिये उपजिलाधिकारी सुशील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों कि संख्या कम होने पर नाराजगी जताते हुए शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन के अनुरूप उपजिलाधिकारी ने छौंक गांव में स्थित राजकीय हाई स्कूल का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से अंग्रेजी के विषय में प्रश्न पूछें, बच्चों के सही जबाब देने पर अधिकारियों ने संतोष व्यस्त किया। इसी क्रम में उन्होंने में पंजीकृत विद्यार्थियों में 70 बच्चें उपस्थित पाए गए। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने शिक्षकों से विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता ठीक रखी जाए तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाई जाए।
फोटो - राजकीय हाई स्कूल छौंक में छात्राओं से शिक्षा की जानकारियां लेते हुए
What's Your Reaction?