परिषदीय विद्यालय में बच्चों का योगाभ्यास एवं दीक्षा कार्यक्रम
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा एवं दीक्षा तथा योगाभ्यास के कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत के निर्देशन पर परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरीगंज कालपी में प्रधानाचार्या संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बच्चों को जानकारी दी।
मालूम हो कि महेवा विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरीगंज में वर्तमान शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैं। जिसमे सैकड़ा भर से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। प्रधानाचार्या संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिका रेखा भास्कर के साथ विद्यालय के बच्चों को दीक्षा एवं स्विफ्ट नेट के माध्यम से पढ़ाकर शिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपचारात्मक प्रशिक्षण द्वारा प्राप्त कार्य पत्रक की फोटो कॉपी करने के बाद उसे पैटर्न पर शैक्षणिक का नियमित कराया जाता है। इसके अलावा प्रतिदिन प्रार्थना सभा के उपरांत बच्चों को सामान्य जानकारी और योग्याभ्यास कराकर जानकारियां दी जाती हैं।
What's Your Reaction?