उप जिलाधिकारी ने बिना प्रपत्रों के चार ओवरलोड ट्रकों को किया सीज
कोंच (जालौन) - सर्किल के एट थाना के नाक के नीचे से ओवर लोड मोरंग व गिट्टी से भरकर अवैध रूप से नगर की ओर आ रहे चार ट्रकों को एसडीएम ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
लगातार हो ओवर लोड ट्रकों एवं गिट्टी से भरे ट्रकों की आबाजाही हो रही है लेकिन पुलिस की उदासीनता तथा जॉन चैकिंग एक दिखावा मात्र नजर आ रहा था लेकिन लोगो की मिल रही सूचनाओं पर मंगलवार की रात एसडीएम ने स्वयं रात में पिण्डारी मार्ग पर पहुँचकर हकीकत जानी तो चार ट्रक अबैध रूप से गिट्टी ले जाते हुए पकड़े गए जिन्हें पकड़वा कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया मोरंग खनन पकड़े गए वाहनों पर एक लाख चालीस हजार का चालान खनिज विभाग के द्वारा किया गया।
लगातार अबैध कारोबारों पर कार्रवाई करने बाली एसडीएम ज्योति सिंह ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए कोंच पिण्डारी मार्ग पर ग्राम पिण्डारी के पास से खनन निरीक्षक कुलदीप कुमार के साथ वहां पहुची और देर रात स्वयं चैकिंग करते हुए कुछ ही देर में पिण्डारी से आते हुए उन्हें चार ट्रक दिखाई दिए जब उनको देखा तो ओवरलोड थे उनमें ओवर लोड गिट्टी भारी हुई मिली ट्रकों के चालको से जब पूछतांछ की तो वह तीन ट्रकों के चालक ट्रक छोड़कर भाग गए चौथे ट्रक चालक के पास वाहन के कागजात थे और न ही ट्रक में लगी गिट्टी से संबंधित कोई कागजात था एसडीएम ने उस ट्रक को एट थाने में सीज करा दिया और तीन ट्रकों का ऑनलाइन चालान खनिज निरीक्षक के द्वारा किया गया एसडीएम ने बताया कि अबैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
What's Your Reaction?