सूने घर में चोरों ने लगाई सेंध, हजारों रुपए किए पार

Nov 28, 2024 - 08:45
 0  84
सूने घर में चोरों ने लगाई सेंध, हजारों रुपए किए पार

कोंच (जालौन) -ग्राम पड़री निबासी इसरार खा ने कुछ दिन पूर्व अपने खेत की उपज की धान बाजार में बेची थी जिससे उसे 68 हजार रुपये मिले थे यह पैसे उसने अपने घर में बनी अलमारी में सुरक्षित रख दिये थे उसके बाद वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वह रिश्तेदारी में होने बाले विवाह समारोह में घर में ताला लगाकर शामिल होने के लिए आ गया तभी रात को चोर उसके घर पर पहुँचे और घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए जहां चोरों ने कमरें में रखी अलमारी का ताला तोड़ा और वहां रखी 68 हज़ार रुपये की नगदी और कीमती सामान चोरी कर वहां से भाग गए सुबह जब वैवाहिक समारोह के खत्म होने के बाद किसान अपने घर पहुचा तो घर का अस्त ब्यस्त सामान पड़ा देख घबरा गया उसके धान के उपज के 68 हजार रुपये भी गायब थे उसके घर में घुसकर चोरों ने उसकी वर्ष भर की पूंजी चोरी कर ली थी पीड़ित किसान ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow