बिजली निजीकरण के विरोध में माकपा माले ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

Dec 4, 2024 - 18:53
 0  82
बिजली निजीकरण के विरोध में माकपा माले ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) बिजली निजीकरण के विरोध में भाकपा माले नेताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रर्दशन करते हुए राज्यपाल को को सम्बोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया।

एक्टू राष्ट्रीय पार्षद एवं जिलाध्यक्ष का. रामसिंह चौधरी एवं अखिल भारतीय किसान महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष का. राजीव कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जन भर लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रर्दशन करते राज्यपाल को सम्बोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए मांग उठाई है कि जनपद जालौन में बढ़े हुए विद्युत बिल वापस लेकर लगे हुए स्मार्ट मीटरों की जांच कराई जाये 

अन्यथा स्मार्ट मीटर हटाये जाये तथा विद्युत बिलों में भारी कमियों के चलते विद्युत विभाग द्वारा जनता की लूट को बंद किया जाये।कामरेड नेताओं ने मांग उठाई है कि बिजली विभाग में कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित की जाये तथा सभी कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की जाये साथ ही संविदा कर्मियों को नियमित किया जाये सहित ज्ञापन में 14 सूत्रीय मांगों को भी शामिल किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow