मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 5,0( आई0 एम 0आई o--5, o ) जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का हुआ आयोजन

Jul 22, 2023 - 08:02
 0  60
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 5,0( आई0 एम 0आई o--5, o ) जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का हुआ आयोजन

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

 

उरई जालौन  मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम 5.0 (आई०एम०आई0-5.0) की जिला स्तरीय टास्कफोर्स बैठक का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा ने बताया कि जनपद में तीन चरणों क्रमशः 7 से 12 अगस्त 2023, 11 से 16 सितम्बर 2023 तथा 9 से 14 अक्टूबर 2023 के बीच आई0एम0आई0-5.0 टीकाकरण कार्यक्रम जो 0-5 वर्ष छूटे हुए / आंशिक रूप से छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। डा० देवेन्द्र भिटौरिया जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद में टीकाकरण से छूटे / आंशिक रूप से छूटे हुए 0-5 वर्ष के बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण से बच्चों में होने वाली सभी प्रकार की 11 प्रकार 11 जानलेवा बीमारियों (टीबी, पोलियो डायरिया, निमोनिया, काली खाँसी, गलघोटू, टेटनेस, हेपेटाइटिस बी, खसरा, रूबेला आदि) से बचाव होता है। टीकाकरण होने पर, बच्चें के बीमार होने पर बीमारी की गम्भीरता को कम करती है। दिनांक 07.07.2023 को राज्य स्तर पर कार्यशाला, दिनांक 15.07.2023 को डब्लू०एच०ओ० के सहयोग से जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है तथा दिनांक 20.07.2023 तक समस्त ब्लाकों में ए०एन०एम० / आशा / आगनबाडी की बैठक / कार्यशाला तथा ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित कर ली गई है। कार्यक्रम की सफलता हेतु 18.07.2023 से 26.07.2023 तक हेड काउट सर्वे किया जा रहा है। भारत सरकार की नोडल अधिकारी श्रीमती मलिका गुप्ता द्वारा आई0एम0आई0 5.0 की तैयारियों के सम्बन्ध में दिनांक 20.07.2023 को समीक्षा की गई एवं क्षेत्रीय भ्रमण भी किया गया जिसमें कार्य संतोषजनक पाया गया। 30.07.2023 समस्त ब्लॉकों से माइकोप्लान बनकर तैयार कर 31.07.2023 को राज्य स्तर पर प्रेषित कर दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न सहयोगी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम का अपने स्तर से प्रचार-प्रसार प्रतिरोधी परिवारों को मॉटीवेशन तथा छूटे हुए बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने धर्मगुरूओं से अपील की कि वह अपने स्तर से समाज को टीकाकरण हेतु जागरूकता एवं टीकाकरण करवाने में सहयोग करें। अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी शर्मा द्वारा समस्त जनपद वासियों से अपील की गई कि अपने एवं आस-पडोस के 0-5 वर्ष के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करवाने में सहयोग प्रदान करें।

बैठक में डा० अवनीश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० सुनीता बनौधा मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा० देवेन्द्र भिटौरिया जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० जूली एस०एम०ओ० आदि जिला स्तरीय अधिकारी, धर्मगुरु, समाज सेवी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow