पिया निरंजनपुर गौशाला में डी एम का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर पंचायत सहायक की सेवा समाप्त

खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं ग्राम प्रधान पर होगी 95 जी की कार्रवाई
उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज पिया निरंजनपुर गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कई खामियां सामने आने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
निरीक्षण में भूसा घर खाली पाया गया और परिसर में कीचड़ फैला हुआ मिला और अभिलेख में गड़बड़ी पाए जाना। इस पर जिलाधिकारी ने पंचायत सहायक की सेवा समाप्त करने तथा खंड विकास अधिकारी के शिथिल पर्यवेक्षण पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम प्रधान के खिलाफ 95 जी की कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि भूसा, हरा चारा और चोकर की उपलब्धता हर हाल में समय से सुनिश्चित की जाए, साथ ही अभिलेख भी अपडेट रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि समय पर भूसा की डिमांड न करने जैसी लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने खंड विकास अधिकारी को आदेश दिया कि गौशाला परिसर में निर्माणाधीन चरही का कार्य तेज गति से कराया जाए तथा मजदूरों की संख्या बढ़ाकर समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य पूरा कराया जाये।
What's Your Reaction?






