ऑपरेशन विजय योद्धाओ ने बैठक कर पीड़ितों की सुनी समस्याएं

Dec 9, 2024 - 17:34
 0  40
ऑपरेशन विजय योद्धाओ ने बैठक कर पीड़ितों की सुनी समस्याएं

ज़िला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी जालौन ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग ) द्वारा सामाजिक समस्याओं का निस्तारण हेतु सामूहिक बैठक करके तत्काल प्रभाव से कुछ पीड़ित लोगों के घर जाकर किया निवारण । नगर कालपी में सामाजिक समस्याओं का तत्काल प्रभाव से सामाजिक तौर पर तथा प्रशासनिक तौर पर निदान कराने हेतु ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग ) की हर माह के 15 दिन में नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी योद्धाओं को तथा जनमानस को एकत्रित कर मोहल्ले मोहल्ले में बैठक का आयोजन किया जाता है । जिसमें आज दिनांक 8 , 12 , 24 दिन रविवार समय 3:00 बजे नीलम मिश्रा पत्नी स्वर्गीय आलोक मिश्रा तरीबुल्दा कालपी के सौजन्य से बैठक के मुख्य अतिथि श्रीमान अरविंद यादवजी (नगर पालिका अध्यक्ष) के द्वारा संपन्न हुई । नगर के पीड़ित लोगों में टिंकू कोस्टा मिर्जा मंडी कालपी व संतोषी पत्नी सानू निषाद , रेखा गोयल , एल यू सी कंपनी में कुछ ठगे गए लोगों की समस्याओं को सुनकर बैठक समाप्त होने पर तत्काल प्रभाव से देरी न करते हुए टिंकू कोस्टा मिर्जा मंडी के घर जाकर समस्या का निदान कराया गया । ऐसी जन समस्याएं ऑपरेशन विजय प्रतिदिन असहाय , निर्बल ,कमजोर वर्गों की निस्वार्थ भाव से जुड़कर निस्तारण कर रहा है । जिसमें जनमानस मे शांति एवं खुशी की लहर दौड़ रही है । बैठक में निम्न लोग सम्मिलित रहे रामप्रताप सिंह सेंगर जिला अध्यक्ष , प्रदीप कुमार जैन नगर अध्यक्ष ,रविंद्र प्रताप सिंह बब्बन ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, अमर सिंह चंदेल जिला संरक्षक , बालकिशन प्रणामी जिला कोषाध्यक्ष ,अरविंद सिंह यादव नगर पालिका अध्यक्ष ,आशुतोष यादव सभासद, विश्वनाथ गुप्ता एडवोकेट, शिवपाल सिंह पत्रकार, सलमान खान ब्यूरो चीफ, लखन पुरवार आसिफ खान, आशू यादव,सतीश यादव ,अरविंद, नीलू गुप्ता, राजेश यादव ,वरुण मिश्रा, विशाल मिश्रा, निशांत गुप्ता, वरुण मिश्रा, टिंकू कोस्टा, गणेश प्रसाद ,शिव भवन मौर्य, कौशल किशोर, सुखदेव राजपूत, अजय कुमार श्रीमती कमलेश यादव सभासद, रेनू मिश्रा ,दीपिका शुक्ला, मंजू सेन, प्रीति आदि लोग सम्मिलित हुए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow