गाली गलौच जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप
कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला जबाहर नगर निवासी प्रभंजन कुमार अग्रवाल एडवोकेट पुत्र स्व मुन्नालाल अग्रवाल ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 8 दिसम्बर 2024 समय करीब 9.30 बजे रात्रि की है जब मै अपनी दुकान पर बैठा था तभी संजय सोनी पुत्र रामेश्वर दयाल मुहल्ला पटेल नगर व नीरज सोनी पुत्र राम प्रताप मुहल्ला लाजपत नगर व पंकज सहित उनके लड़के व बॉबी सोनी पुत्र ओम प्रकाश मुहल्ला लाजपत नगर और 90/100 अज्ञात लोग एक साथ आये उक्त सभी लोग हांथों में लाठी डंडे हॉकी स्टिक लिए हुए थे एकराय होकर गाली गलौच करने लगे और एकराय होकर मुझे दुकान से खींचने और मेरे साथ मारपीट करने का प्रयास करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे और पूरे वैश्व समाज को भी गालियां दी शोर सुनकर मेरी दुकान के आस पास के लोगों ने आकर मेरी जान बचाई एवं मेरी दुकान को लूटने से बचाया प्रभंजन अग्रवाल ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की करते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग की है पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?