अश्लील हरकतों को उलाहना देने पर मिली जान से मारने की धमकी

Dec 9, 2024 - 17:51
 0  104
अश्लील हरकतों को उलाहना देने पर मिली जान से मारने की धमकी

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के निवासी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी नावालिग पुत्री के साथ ग्राम के ही निवासी रिहान पुत्र जिवराहीम मेरी पुत्री को दिनांक 5 दिसम्बर 2024 को रास्ते मे आते जाते समय अश्लील हरकतें करता है मेरी पुत्री ने यह बात मुझे बतायी तो मै उक्त के घर उलाहना लेकर गया और उक्त के माता पिता से कहने के बाबजूद वह कहने लगा कि तुम्हे जो दिखाई दे वह करो औऱ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उक्त के खिलाफ धारा 296/115(2)/352 बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow