अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की जीबन लीला समाप्त
कोंच (जालौन) अज्ञात कारणों के चलते एक 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीबन लीला को समाप्त कर लिया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा निवा सिनी रिया राठौर पत्नी धीरज राठौर पुत्र पूरन उम्र करीब 24 बर्ष ने दिन सोमवार को समय करीब सुबह 10 बजे जब सास ससुर व पति खेत पर वर्षा करने के लिए गए हुए थे और धीरज का भाई राहुल शादी में गया हुआ था और घर पर कोई नहीं था तभी मौका पाकर रिया ने मौका पाकर अपने घर पर पंखे में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर अपने जीबन लीला को समाप्त कर लिया है उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय सुरई चौकी प्रभारी संजीब कुमार कांस्टेविल हितेश के साथ मौके पर पहुंच गए और बारीकी से जांच करते हुए ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भिजवाया उक्त घटना से पतिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है और ग्राम मातम सा पसरा हुआ है वहीं बताया जा रहा कि मृतका के एक चार साल पुत्र भी है और मृतका की शादी 2019 में हुई थी और मृतका का मायका थाना कैलिया के ग्राम बेड़ा में है।
What's Your Reaction?