खलिहान की जगह खाली करने के लिए कालपी प्रशासन ने भेजा नोटिस
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी तहसील प्रशासन ने चुर्खी निवासी गरीब व्यक्ति को नोटिस भेजकर खलिहान की जगह खाली करने के निर्देश दिया
आज शनिवार चुर्खी निवासी भूरे पुत्र पन्ना बाल्मीकि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी के पिता लगभग 100 वर्ष पूर्व अपने मामने में निवास कर रहे हैं अपने पूर्वजों काल से गुप्त स्थान पर मकान बनाकर निवास कर रहा है पीड़ित ने बताया कि तहसीलदार कालपी द्वारा 8 अप्रैल 2023 को नोटिस दिया गया था की जगह खलिहान की है इसलिए उपरोक्त जगह को खाली कर दिया जाए जबकि जगह पर खलिहान नहीं हैपीड़ित ने बताया कि उसका परिवार पूर्वजों के समय से उक्त मकान में निवास करता चला आ रहा है जिसके पास रहने के लिए कोई अन्य जगह नहीं है तथा पीड़ित गरीब एवं अनुसूचित जाति वाल्मीकि समाज का व्यक्ति है पीड़ित ने अपर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है की तहसीलदार कालपी द्वारा भेजे गए नोटिस को निरस्त किया जाये तथा आवास खाली ना करवाया जाये जिससे वह अपने परिवार के साथ रहकर जीवन यापन कर सकें
What's Your Reaction?