तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में 116 शिकायतों में दस का किया गया मौके पर निस्तारण
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। जनपद की अजीतमल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत तहसील सभागार में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें फरियादियों की एक सौ सोलह शिकायतें आईं जिनमें से दस शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया,शेष बचीं शिकायतों के लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण के आधार पर सही निस्तारण किया जाए।
आज़ के तहसील दिवस में एक मामला ऐसा आया जिसमें छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ जिसमें जनता महाविद्यालय में दाखिला लेने के बाद जन सेवा केंद्र वालों ने सिंह वाहिनी महा विद्यालय में विद्यार्थियों का डाटा लॉक करा दिया जिससे दर्जनों विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे बच्चों का आरोप है कि डाटा लीक करने वाले वैष्णवी ऑनलाइन सेंटर जनसेवा केंद्र के ऑपरेटर दलाली भी कर रहे हैं वहीं सिंह वाहिनी महाविद्यालय वाले जबरदस्ती दाखिला लेने के लिए भी दबाव बना रहे हैं और बच्चों को धमका रहे हैं कि यदि दाखिला नहीं लिया तो तुम्हारा भविष्य बर्बाद कर देंगे।
What's Your Reaction?