गोधरा कांड पर बनी फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" कोंच में दिखाई गई
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भदारी स्थित माई होम स्कूल में गोधरा कांड पर आधारित फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" का विशेष प्रदर्शन किया गया इस फिल्म को देखने के लिए क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सुनींल कांत तिवारी महेंद्र सोनी, सुनील शर्मा, विनोद सोनी, सभासद मनीष नगरिया, अमित उपाध्याय, नरेश वर्मा, शिव सिंह कुशवाहा सभासद रवि कुशवाहा बादाम कुशवाहा और सौरभ पुरवार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह फिल्म गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करती है और समाज को जागरूक करने का एक अहम माध्यम बनती है। फिल्म में गोधरा कांड से जुड़ी घटनाओं और उनके परिणामों को बारीकी से दिखाया गया है। इस पहल ने उपस्थित सभी लोगों को कांड के संदर्भ में गहरी जानकारी और विचार प्रदान की।
इस फिल्म के प्रदर्शन ने सभी को संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दों पर सोचने के लिए प्रेरित किया और समाज में शांति व सद्भावना के संदेश को फैलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर धर्मेंद्र राठौर,अवध यादव मनीष अग्रवाल सहित लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?