एसडीएम,सीओ एवं कोतवाली प्रभारी ने अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च

Mar 23, 2024 - 08:32
 0  49
एसडीएम,सीओ एवं कोतवाली प्रभारी ने अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च

कोंच(जालौन): देश में सीएए कानून लागू होने के बाद शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने और लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ नगर के मुस्लिम बहुल इलाकों में फ्लैग मार्च कर अराजकतत्वों को कड़ा संदेश दिया। इसी के साथ आम नागरिकों को भी संदेश देने की कोशिश की कि उन्हें डरने या किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है, हर तरह से कानून व्यवस्था का राज बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। 

एसडीएम सुशील कुमार सिंह और सीओ उमेश कुमार पांडे की अगुवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजयब्रह्म तिवारी, अतिरिक्त निरीक्षक नरेश कुमार चौकी प्रभारियों और अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ नगर के भगतसिंह नगर, आजाद नगर, मालवीय नगर, आराजी लेन जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में फ्लैग मार्च किया। एसडीएम व सीओ ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोशिश करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। अधिकारियों ने जगह जगह रुक कर लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया। लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम व सीओ ने आमजनों से कहा कि मतदान करना लोगों का संवैधानिक अधिकार है क्योंकि उन्हीं के वोट से लोक कल्याणकारी सरकार का गठन होता है। उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिया कि कोई उनके वोट पर बलात् कब्जा नहीं कर सकता है, प्रशासन हर पल उनकी सुरक्षा में खड़ा है। चुनाव में खलल डालने वालों के साथ प्रशासन पूरी सख्ती से निपटेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें, वोटरों को लुभाने के लिए अगर कोई प्रत्याशी या उनके समर्थक पैसों, मादक पदार्थों या अन्य तरह के प्रलोभन देता हुआ नजर आए तो उसकी शिकायत एसडीएम, सीओ व थाना पुलिस से जरूर करें।

रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow