काम धंधे के बहाने गए युवक का गिदवासा के जंगल में मिला शव

Dec 18, 2024 - 18:24
 0  122
काम धंधे के बहाने गए युवक का गिदवासा के जंगल में मिला शव

कोंच (जालौन) कुछ लोग काम धंधे के लिए एक युवक को अपने साथ ले गए लेकिन अगले ही दिन वह घर वापिस आ गए जब युवक की माँ ने उक्त लोगों से पुत्र के बारे में पूंछा तो वह लोग घर से बाहर भाग गए जिस पर माँ ने पुलिस को सूचना देते हुए कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने प्राथमिक तौर पर गुमसुदगी दर्ज कर ली और युवक की तलाश शुरू कर दी जिस पर पुलिस को गिदबासा के जंगलों में युवक की लाश होने की सूचना प्राप्त हुई जिसकी शिनाख्त कराने पर गुम सुदा युवक के रूप में शिनाख्त हुई 

          मामला कोतवाली के मुहल्ला आराजी लेन का है जहां की निवासिनी कमरून पत्नी मुन्ना ने दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि मेरे पुत्र बकील को दिनांक 8 दिसम्बर 2024 की सुवह करीब 9 बजे ताहिर व अख्तर पुत्रगण मुन्ना निवासीगण आराजी लेन काम धंधे के लिए अपने साथ ले गए और जब उक्त लोग दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को बापिस आये और उनसे पुत्र के बारे में जानकारी ली तो उक्त लोग पता बताने से इनकार करते हुए घर से भाग गए जिस पर पुलिस ने प्राथमिक तौर पर गुम सुदगी दर्ज कर ली थी और युवक की तलाश के लिए थानों को सूचित कर दिया गया इसी कार्यवाही के तहत दिन बुधवार को गिदबासा प्रधान ने थाना नदीगांव पुलिस को जंगल में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी जिस पर थाना नदीगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई और गुम सुदगी शिनाख्त के लिए कोतवाली पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही घटना स्थल पर बरिष्ठ उप निरीक्षक व खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा पुलिस बल व परिवारीजनों के साथ पहुंच गए जहां पर शव की पहंचान गुम सुदा बकील के रूप में हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भिजवाया और हत्या के कारणों की जांच में जुट गई अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या निकलकर सामने आता है वहीं पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी वहीं परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow