लगातार बढ़ रहा बंदरों का आतंक घरों और गलियों में मचा रहे हड़कंप

Oct 14, 2025 - 17:13
 0  41
लगातार बढ़ रहा बंदरों का आतंक घरों और गलियों में मचा रहे हड़कंप

कोंच (जालौन) नगर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे आमजन का घर से निकलना मुश्किल होता जा रहा है गलियों से लेकर मोहल्लों तक बंदरों के झुंड खुलेआम घूमते नजर आते हैं लोग सुबह-सुबह घरों की छतों पर कपड़े सुखाने या खाने-पीने की चीजें रखने से भी डरने लगे हैं कई बार बंदरों ने बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया है

दिन मंगलवार को सुबह स्थानीय मुहम्मद समीर अमित सौरभ दिलखुख नसीम अंशु आदि निवासियों ने बताया है कि नगर में बंदरों की संख्या दिन-व-दिन बढ़ रही हैनपर नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। मोहल्ला गांधी नगर मालवीय नगर, कैलिया बस स्टैंड और चौबे पार्क क्षेत्र में बंदरों का आतंक सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। लोग छतों पर काम करते समय या सुबह-सुबह पूजा करते समय सतर्क रहते हैं ताकि कोई बंदर हमला न कर दे।

व्यापारियों का भी कहना है कि बाजार में बंदरों के कारण कई बार ग्राहकों को परेशानी होती है बंदर दुकानों पर रखा सामान गिरा देते हैं और कई बार खाने की चीजें उठाकर भाग जाते हैं नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द वन विभाग की मदद लेकर बंदरों को आबादी वाले क्षेत्रों से पकड़ा जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। लगातार बढ़ते बंदर आतंक से नगरवासी दहशत में हैं और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow