गिदबासा के जंगल में लापता हुए 37 वर्षीय युवक का क्षत विक्षिप्त मिला शव ,परिजनों ने की कपड़ो से शिनाख्त

Dec 19, 2024 - 06:05
 0  158
गिदबासा के जंगल में  लापता हुए 37 वर्षीय युवक का क्षत विक्षिप्त मिला शव ,परिजनों ने की कपड़ो से शिनाख्त

कोंच (जालौन)- नगर के मोहल्ला आराजी लैन से दस दिन पूर्व घर से मजदूरी करने के लिए निकले युवक का शव नदीगांव के जंगलों में क्षतविक्षिप्त स्थिति में मिला मृतक के परिजनों ने मोहल्ले के ही दो युवकों पर घर से बुलाकर ले जाने और जान से मार देने का आरोप लगाया है

नगर के मोहल्ला आराजी लेन निबासी 37 वर्षीय वकील कुरैशी का शव नदीगांव थाना अंतर्गत ग्राम गिदबासा के जंगलों में बुधबार को बकिरया चरा रहे ग्रामीणों को दिखाई दिया उन्होंने पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी शव बुरी स्थिति में था उसके शरीर को जंगली जानवर नोच कर खा चुके थे काफी समय बाद उसकी पहचान। आराजी लेन बकील कुरैशी के रूप परिजनों ने कपड़ो से की परिजनों का मृतक की माँ कमरून कहना है की कोंच कोतवाली में बीती 15 दिसम्बर को एक शिकायती पत्र दिया था जिसमें उसने आरोप लगाया था उसके पुत्र बकील को मोहल्ले के ही आरोपित ताहिर व अख्तर यह कहकर बुलाकर ले गए कि एक वैवाहिक कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए चलना है चूंकि मृतक रसोइया था और शादी समरोज में खाना बनाने का काम करता था इसलिए वह उनके साथ चला भी गया था मृतक की माँ ने उक्त दोनों आरोपितो पर पुत्र की हत्या करने का आरोप भी लगाया है हालांकि पुलिस ने मृतक की माँ की तहरीर पर गुमसूदगी की रिपोर्ट 16 दिसम्बर को दर्ज कर ली थी सीओ देवेंद्र पचौरी का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है संदिग्ध आरोपितों की तलाश भी की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी फॉरेंसिक टीम जांच के लिए घटना स्थल पर भेजी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow