आजादी के अमृत काल मे पंच प्रण के अंतर्गत तिरंगा झंडा हुए वितरित

Aug 12, 2023 - 17:28
 0  80
आजादी के अमृत काल मे पंच प्रण के अंतर्गत तिरंगा झंडा हुए वितरित

कोंच(जालौन) नगर पालिका परिषद के सभागार में दिन शनिवार को आजादी के अमृत काल के अवसर पर पंच प्रण के तहत हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा ध्वज का बितरण किया गया जिसमें उपस्थित जन समूह से अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाए उक्त कार्यक्रम नगर पालिका परिषद के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया कार्यक्रम में सर्व प्रथम सभाषद एवं पालिका कर्मियों द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही उन्होंने आजादी के अमृत काल पर हमारे वीर सपूत जो आजादी दिलाने में शहीद हो गए उन्हें याद करते हुए उनके घर जाने के लिए कहा केंद्रीय राज्यमंत्री ने उपस्थित पार्टी कार्य कर्ताओं व सभाषदों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर उन्हें अपने अपने क्षेत्रों में वितरित किये जाने के लिए कहा उन्होंने यह भी बताया कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज प्रथम है इससे ऊंचा कोई ध्वज नहीं हो सकता अतः इस बात का ध्यान रखा जाए कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज सीधा व सबसे ऊंचा ही लगाया जाए इस दौरान सभाषद महेंद्र कुशवाहा बिक्रम सिंह तोमर बिनोद सोनी अनिल वर्मा रविकांत कुशवाहा बादाम सिंह कुशवाहा मनोज इकडया एस आई हरीशंकर निरंजन आर आई सुनील कुमार लिपिक विजय अवस्थी आशुतोष चौहान जीबन लाल महिला नेत्री अंजू अग्रवाल मीरा चन्देरिया प्रेम नारायण वर्मा अनिल अग्रवाल दतिया वाले डॉ पी डी चन्देरिया मिरकू महाराज राजू वैद्य सहित पालिका परिवार मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow