युवती को भगा ले जाने के मामले में गांव के युवक के खिलाफ मुकदमा
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी /जालौन 3 दिन पहले 22 वर्षीया अविवाहित युवती को ले जाने के मामले में गांव के आरोपी युवक के खिलाफ पीड़ित पिता के द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त मामले को लेकर कोतवाली कालपी क्षेत्र के ग्राम जोल्हूपुर निवासी पीड़ित पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 16 -12-.2024 को प्रार्थी की 22 वर्षीया पुत्री घर से जोल्हूपुर जा रही थी। तभी गांव में रहने वाला आरोपी युवक रजामंदी से पुत्री को लिवा ले गया है। युवती घर से जेवरात तथा नगदी भी ले गई है। पीड़ित पिता के द्वारा पुत्री का तमाम स्थान पता लगे लेकिन कोई पता नहीं चला तब मजदूर होकर में कालपी थाने में पहुंचा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी नवल यादव निवासी ग्राम जोल्हूपुर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक राजेश कुमार को सौंप गई है। विवेचना अधिकारी के मुताबिक साथ संकलन करके युवती को बरामद किया जायेगा।
What's Your Reaction?