केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा डा.अम्बेडकर पर की गयी टिप्पणी के विरोध में सपा नेताओं ने किया प्रदर्शन
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) केन्द्र सरकार के गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर के ऊपर की गयी कथित टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के चंद नेताओं ने शहर के अम्बेडकर चौराहा पर पहुंच कर नारेबाजी करते हुए डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने अपना विरोध प्रकट किया।
गृहमन्त्री भारत सरकार अमित शाह द्वारा संसद में भारत रत्न डा. बीआर अम्बेडकर के सम्बन्ध में की गयी कथित टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग (25-30) कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली उरई क्षेत्र के अम्बेडकर चैराहा पहुंच कर अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरान्त अम्बेडकर की फोटो हांथ में लेकर विरोध प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी की गयी।
What's Your Reaction?