जांच समिति के सदस्यों ने डामर सड़क की पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ने की जांच, पायी खामिया

Dec 20, 2024 - 07:57
 0  109
जांच समिति के सदस्यों ने डामर सड़क की पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ने की जांच, पायी खामिया

कोंच (जालौन)-  नगर के मोहल्ला भगतसिंह नगर में नगर पालिका द्वारा 30 लाख की लागत से डलवाई गयी डामर की सड़क की गुणवत्ता की जांच गुरुवार एसडीएम द्वारा गठित की गई जांच समिति के सदस्यों द्वारा की गई।

भगतसिंह नगर इलाके को श्मशान घाट होते हुए कैलिया बाईपास से जोड़ने बाली सड़क का निर्माण हाल ही में नगर पालिका द्वारा करवाया गया था सड़क में बरती गई अनिमित्ता एवं मानकविहीन निर्माण की शिकायत नगर पालिका के दो सभासदों द्वारा एसडीएम ज्योति सिंह से की गई थी जिसके बाद एसडीएम मौके पर गयी और जांच समिति भी गठित की गुरुवार को जांच समिति के सदस्य प्रभारी तहसीलदार जितेंन्द्र सिंह पटेल लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता ननद किशोर एवं नगर पालिका के ईओ पवन किशोर मौर्य वहां पहुँचे और सड़क की गुणवत्ता जानी सहायक अभियंता ने बताया कि 450 मीटर डाली गई डामर की सड़क गुणवत्ता विहीन है सड़क की तीन जगह खुदाई कराकर देखी गई प्रथम दृष्टया निर्माण कार्य मानक के विपरीत लगा तीनो खोदे गये स्थानों का नमूना लेकर जांच के लिए भिजवाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow