गायों को सर्दी से बचाव के लिए गौशाला में हो सारी ब्यबस्थाए - ज्योति सिंह

Dec 20, 2024 - 07:52
 0  104
गायों को सर्दी से बचाव के लिए गौशाला में हो सारी ब्यबस्थाए - ज्योति सिंह

कोंच (जालौन)- गौशालाओं में बन्द मवेशियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को तहसील स्तरीय गौशाला अनुश्रवण मूल्यांकन एवँ समीक्षा समिति की बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

विकास खण्ड सभागार में आयोजित हुई उक्त बैठक की अध्यक्षता करती हुई एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि गौशालाओं में जितने भी गौवंश है उन सबकी देखभाल अच्छे से करें प्रत्येक जानवर की टेंगिंग कराए ताकि पता चल सके कि गाय गौशाला की सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम किए जाये टीन शेड के चारो ओर तिरपाल लगाया जाए और जानवरों को कपड़े भी पहनाए जाए हरे चारे की व्यवस्था हर गौशाला की पास आवश्य होनी चाहिए प्रत्येक गौशाला में बीमार जानवरो के लिए अलग व्यवस्था हो छोटे बच्चों और नन्दी के लिए भी अलग स्थान होना चाहिए बीमार और म्रत जानवरो को रजिस्टर में दर्ज करें बीमार को क्या बीमारी है उसे क्या दवा दी जा रही है इसका भी उल्लेख रजिस्टर में होना चाहिए उन्होंने कहा कि जिन गांवों में गौशाला चल रही है वहा गायों के लिए गाँव मे हर घर रोटी और भूसा चारे के लिए गाँव वालों से सहयोग लिया जाए इस मौके पर सीओ देवेंद्र पचौरी ने कहा कि जो भी जानवर मृत हो उसका पोस्टमार्टम और पंचनामा अवश्य कराया जाए और पूरे सम्मान के लिए मृत मवेशी का अंतिम संस्कार भी किया जाए बैठक में मौजूद पशु चिकित्सक अटल कुमार यादव ने कहा कि उनका स्टॉक हर सीजन में गायों की बेक्सीनेसन किया करताया है और जहां भी बीमार गाँव की सूचना मिलती है वहा पहुँचकर उसका उपचार किया जाता है इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार जितेंद सिंह पटेल,बीडीओ सर्वेश कुमार रवि,ईओ पवन किशोर मौर्य,एडीओ देवेंद्र निरजंन,सचिव सूरज भान पटेल,पूनम राजपूत, सहित कई लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow