बिधानसभा सभा सत्र में गूंजा यमुना को घाटों पर लाने का मुद्दाबिधायक बिनोद चतुर्वेदी ने उठाई मांग
कालपी (जालौन)नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था कालपी रक्षा सेवा समिति द्वारा यमुना कटाव रोकने के लिए रिटर्निंग बाल व यमुना को घाटों पर लाने की मांग निरंतर की जा रही थी! उक्त मांग को लेकर कालपी रक्षा सेवा समिति प्रमुख अशोक बाजपेई द्वारा मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बिधानसभा परिषद सभापति कुं. मानवेन्द्र सिंह पर.मुख सचिव से लेकर जिलाधिकारी जालौन उपजिलाधिकारी कालपी अओ रजिस्ट्री के माध्यम से उक्त मांग की गई थी! इसके बाद कालपी बिधायक बिनोद चतुर्वेदी को भी उक्त समस्या से अवगत कराया गया था! जिसे लेकर बिधायक बिनोद चतुर्वेदी द्वारा की गई पहल के तहत यमुना में रिटर्निंग बाल का निर्माण किया जा चुका है !
यमुना को घाटों पर लाने की मांग को सज्ञान में लेकर बिधायक बिनोद चतुर्वेदी ने प्राथना पत्र को संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे बिधानसभा सभा सचिवालय उत्तर प्रदेश संसदीय अनुभाग लखनऊ दिनांक 17 दिसम्बर 2824 द्वारा जल शक्ति मंत्री को प्रेरित पत्र विषय जनपद जालौन बिधानसभा क्षेत्र कालपी में यमुना नदी की धारा को पुन: कालपी की ओर लाए जाने का प्रयास किया जाने के सम्बन्ध में -महोदय -मुझे आपसे यह निवेदन करने का निर्देश हुआ है कि दिनांक 17 दिसम्बर 2024 के उपनदेशन में उत्तर प्रदेश बिधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्यसंचालन नियमावली 2023 के नियम 51 के अंन्तर्गत श्री बिनोद चतुर्वेदी मां.सदस्य बिधानसभा सभा द्वारा उपर्युक्त सूचना दी गई। मां.अध्यक्ष बिधानसभा द्वारा उक्त सूचना को केवल वक्तव्य के लिए स्वीकृत किया गया है !उक्त सूचना को सदन में केवल वक्तव्य के लिए 19दिसम्बर 2024 निर्धारित की गई!
इनसैट---
19दिसम्बर को बिधानसभा मे बिधायक बिनोद चतुर्वेदी ने उठाया प्रश्न
उत्तर प्रदेश बिधानसभा के अध्यक्षा द्वारा जारी किए गये प्रक्रिया सम्बन्धी विदेश (सोलहवां संस्करण ) के निदेश संख्या 16का संदर्भित उदाहरण- नियम 51 के अन्तर्गत स्वीकृत सूचनाओं पर शासन का ध्यान आकृष्ट किए जाने के उपरांत कार्यवाही-
16-1 निर्देश संख्या 15 के आधीन शासन का ध्यान आकृष्ट किए जाने के लिए आशयित सूचनाओं के संबंध में शासन द्वारा जो भी कार्यवाही की जाए उसकी सूचना संबंधित सदस्य एवं विधानसभा सचिवालय को एक माह के अंदर भेजी जाएंगी
2- निर्देश संख्या --16(१) में निर्धारित अवध के भीतर ऐसी सूचनाओं का उत्तर प्राप्त न होने की दशा में विलंब के लिए दोषी अधिकारी/ कर्मचारी के विरूद्ध संबंधित मंत्री के द्वारा या तो उचित कार्रवाई की जाएगी और उसकी सूचना यथा संभव उसी सत्र ओर विलभंतम अगले सत्र के प्रथम सप्ताह में सदन को दी जाएंगी ।
माननीय अध्यक्ष महोदय के निर्देशों के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि निर्धारित केवल वक्तभ यदि पत्रक में उल्लेखित विभाग से संबंधित ना हो तो तत्काल इस केवल वक्तभ को संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए इस सचिवालय को अवगत कराने का कष्ट करें!
बिधायक कालपी बिनोद चतुर्वेदी के द्वारा नगर की ऐतिहासिकता को सजाने सम्भालने और संरक्षित करने के लिए किए जा रहे सतत प्रयास के लिए कालपी रक्षा सेवा समिति अध्यक्ष मनोज पाण्डेय महामंत्री सोनू महाराज उपाध्यक्ष अनुराग पंडित सुरेन्द्र राठौर सहित नगर के तमाम गणमान्य जनों समाज सेवियों ने आभार व्यक्त करते हुए प्रशन्न तक व्यक्त की है !
What's Your Reaction?