वार एशोसिएशन ने समस्याओं को लेकर एस डी एम को सौंपा मांग पत्र

कोंच (जालौन) वार एशोसिएशन के बरिष्ठ उपाध्यक्ष राम हरि कुशवाहा ने उप जिला मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह को एक चार सूत्रीय मांग पत्र सोंपते हुए बताया कि भीषण गर्मी में अधिबक्ता एवं बाद कारियों को ठंडा पानी उपलब्ध नहीं है क्योंकि वाटर कूलर एवं नल खराब पड़े हुए हैं और तहसील प्राँगढ़ के समस्त शौचालय गंदे पड़े हुए हैं जिनमें शौच क्रिया नहीं कर पा रहे हैं वहीं पंखों की वायरिंग टूटी पड़ी है और वह गंदे पड़े हैं वहीं मुंसिफी परिसर में भी पेयजल की समस्या गम्भीर है अतः उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






