चल रही एक मुश्त समाधान योजना का अधीक्षण अभियंता ने किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक मुश्त समाधान(ओ टी एस)योजना दिनांक 15 दिसम्बर 2024 से संचालित है जिसमें पंजीकरण के साथ पहले आएं अधिक छूट पाएं के तहत बिधुत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा रहा है जिसके अनुपालन में दक्षिणांचल बिधुत बितरण निगम लिमिटेड की इकाई कोंच द्वारा दिन बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में ओ टी एस योजना के कैम्पों का आयोजन किया गया जिसमें बिधुत उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन करके बकाया बिधुत मूल्य में छूट प्रदान की गयी इस संचालित ओ टी एस कैम्प का जिले से आये बिधुत अधीक्षण अभियंता चन्द्र जीत सिंह ने औचक निरीक्षण कर बिधुत उपभोक्ताओं से बातचीत की और कैम्प प्रभारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार पहले आएं अधिक छूट पाएं सुविधा का अधिक से अधिक लाभ दिया जाए और किसी भी उपभोक्ता को कोई भी परेशानी न हो इसका बिशेष ख्याल रखा जाए कैम्प के पटल पर उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने बताया कि ओ टी एस योजना के तहत नगर में 70 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया है जिसमें राजस्व के रूप में करीब 5 लाख रुपया प्राप्त हुआ इस अवसर पर अवर अभियंता अमन पांडेय अंकित साहनी लिपिक अंशुल कुमार मुहम्मद आतिफ सहित तमाम बिधुत कर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






