अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती'सुशासन' के रूप में मनाई गई

कोंच (जालौन) बूथ 493 के अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा के आवास पर अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती बड़े धूमधाम से 'सुशासन' के रूप में मनाई गई इस अवसर पर एक पद यात्रा का आयोजन किया गया, जो तरसोलिया पेट्रोल पंप से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और अटल विहारी के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश अग्रवाल ने की उन्होंने अटल के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश को एक नई दिशा दी और हमेशा सुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई इस अवसर पर शम्भूदयाल स्वर्णकार, केसरीमल तरसोलिया, राजेश्वरी यादव, अंजू अग्रवाल, सुनिलकान्त तिवारी, आशुतोष मिश्रा, अमित उपाध्याय, नरेश कुशवाहा, गौरव तिवारी, नरेश वर्मा, विनोद सोनी, प्रभंजन गर्ग, शिव सिंह, मनीष नगरिया, मनीष चौधरी, अवध यादव, राम जी भदौरिया, कृष्ण कुमार झा, शैलेन्द्र सराफ, बाबूराम पाल, सोराभ पुरवार, अनिल अग्रवाल, दीपक मिश्रा, विक्रम तोमर, विकास पटेल, धनोरा महेंद्र सोनी लला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे वहीं संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया अंत मे आभार व्यक्त मनीष नगरिया ने किया
कार्यक्रम में सभी ने अटल विहारी के दिखाए गए मार्ग पर चलने और देश के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






