एट कस्बे में पदयात्रा निकाल रहे राजा बुंदेला व पुलिस कर्मियों में हुई तीखी झड़प

Dec 28, 2024 - 08:10
 0  331
एट कस्बे में पदयात्रा निकाल रहे राजा बुंदेला व पुलिस कर्मियों में हुई तीखी झड़प

कोंच,जालौन, पृथक बुंदेलखंड राज्य के निर्माण को लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला द्वारा दूसरे चरण की गांव-गांव, पांव पांव यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा दूसरे दिन एट नगर पहुंची, जहां राजा बुंदेला द्वारा जनता को संबोधित किया जा रहा था, इस दौरान सड़क पर जाम लग गया, जिसे हटाने के लिए एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौक पर पहुंचे और राजा बुंदेला और जनता को हटाने का प्रयास किया, मगर इस दौरान राजा बुंदेला की पुलिस से तीखी बहस हो गई, इस बहस के दौरान हंगामा कट गया, इसके बाद अन्य लोगों ने मामले को शांत कराया।

बता दे कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर दूसरे चरण की गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा 26 दिसंबर से कोटरा के सैदनगर स्थित मां रक्त दंतिका शक्तिपीठ से शुरू हुई थी, यात्रा दूसरे दिन एट नगर पहुंची, जहां राजा बुंदेला द्वारा एट नगर के लोगों को संबोधित किया जा रहा था, संबोधन के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार द्वारा जाम देखते हुए भीड़ को हटाने का प्रयास किया, जिससे सड़क पर जाम न लग सके, इसीलिए उन्होंने सभी लोगों को साइड में खड़ा होने के लिए कहा, इस दौरान राजा बुंदेला ने जनता को हटाने पर उन्होंने मना किया, जिस पर पुलिस और उनकी बहस हो गई, जिस माहौल गर्मा गया। इस दौरान राजा बुंदेला और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के बीच जमकर बहस होती रही, बाद में अन्य लोगों द्वारा बहस को शांत कराया गया तब कहीं जाकर माहौल शांत हुआ, बाद में यात्रा को संबोधित करने के बाद राजा बुंदेला द्वारा यात्रा को आगे के लिए बढ़ाया गया।

रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow