बाइक सवार युवकों ने महिलाओं के साथ की टप्पे बाजी

कोंच (जालौन) - कोतवाली अंतर्गत ग्राम भेंड़ में प्याज के खेत पर मजदूरी कर रही दो महिलाओं से बाइक सबार आरोपितों ने पहले रास्ता पूछा फिर उन्हें बहला फुसलाकर उनके सोने के कान के टॉप्स और बाला लेकर भाग गए जिनकी कीमत 45 हजार रुपये बताई गई है।
ग्राम भेंड़ निबासी महिला महादेवी अपनी रिश्ते की बहू शांति देवी के साथ गांव के बाहर किसान मनीराम के प्याज के खेत पर बुधबार को प्याज की निदाई की मजदूरी कर रही थी दोपहर बाद बाइक सबार दो युवक उनके पास पहुँचे और महिलाओं से बात करते हुए आगे जाने का रास्ता पूछा इसी बीच एक आरोपित ने उन महिलाओं को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे उनका सिर चकराने लगा उसके बाद आरोपितों ने महिलाओं के कान से उनके सोने के टॉप्स और बाला दोनो के उतारे और वहां से भाग गए कुछ देर बाद किसान जब वहां पहुँचा तो तब महिलाओं जे उन्हें अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी सीओ देवेंद्र पचौरी का कहना है कि आरोपितों ने महिलाओं को बहला फुसला कर उन्हें टॉप्स और बाला उन्ही से ले लिये घटना की जांच की जा रही जांच उपरांत मुकदमा दर्ज क कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?






