श्री माता काली एवं श्री भैरवनाथ जी की प्राण प्रतिष्ठा उपरांत हुआ विशाल भंडारा

May 28, 2025 - 19:55
 0  79
श्री माता काली एवं श्री भैरवनाथ जी की प्राण प्रतिष्ठा उपरांत हुआ विशाल भंडारा

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो प्रमुख जालौन 

एट (जालौन) जनपद जालौन में विकासखंड डकोर के अंतर्गत ग्राम ऐधा मे श्री कारस देव बाबा प्रांगण स्थल समीप में श्रीमती गिरिजा रानी पाल पत्नी रामजी पाल निवासी ग्राम ऐधा के द्वारा बड़े ही श्रद्धा भाव एवं विधि विधान पूर्वक आचार्य पंडित श्री श्रवण कुमार पाठक ( नेता महाराज ) के सानिध्य मे श्री माता काली जी के नवनिर्माण मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा कराई गई बताते चले उक्त धार्मिक कार्यक्रम पंडित श्री नेता महाराज जी द्वारा जल यात्रा एवं श्री गणेश पूजन 22 मई 2025 से प्रारंभ होकर जल में फल में एवं अन्न आदि मे विधि विधान पूर्वक निवास कराते हुए आज दिनांक 26 मई 2025 को पूर्ण अहावती एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों ने सहभागिता की इस मौके पर रामजी पाल एवं चरण सेवक धर्मेंद्र सिंह पाल व कामतापाल एवं श्री कारस देव बाबा कमेटी ग्राम ऐधा व समस्त ग्राम वासी एवं निकट क्षेत्रवासी मौजूद रहे  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow