बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बनाई गई रणनीति

Dec 31, 2024 - 17:42
 0  122
बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बनाई गई रणनीति

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन बहुजन समाज पार्टी विधान कालपी स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक झांसी मंडल के नवनियुक्त प्रभारी जितेन्द्र संखवार की मौजूदगी में आयोजित की गई।

बैठक में पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती का जन्मदिन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने पर जोर दिया गया। 

मंगलवार को पूर्व पालिकाध्यक्षा प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार के आवास में कालपी नगर अगमन पर कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त मंडल प्रभारी का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर गर्म जोशी से स्वागत किया। इस अवसर बसपा जिलाअध्यक्ष अतर सिंह पाल( जिला पंचायत सदस्य ने संगठन के पदाधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए बताया प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्षा बहिन कुं मायावती जी का जन्म दिन जिला मुख्यालय उरई मे जनकल्याणकारी दिवस के रूप मे बडी धूमधाम से मनाया जायेगा। बैठक मे जिला प्रभारी जगजीवन अहिरवार पूर्व प्रतिनिधि चैयरमैन कालपी ने कहा कि हम सब गरीब उपेक्षितो की आबाज बहिन कुं मायावती का जन्मदिन बड़ी शिद्दत से उत्साहपूर्ण तैयार है।

जिला प्रभारी डा.देवेन्द्र अहिरवार ने कहा कि बहिन जी हम सब की नेता है। हम सब अपनी नेता का जन्मदिन गरीब मजलूम लोगो मदद कर मनायेगे। मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे मुख्य मण्डल प्रभारी जितेन्द्र संखवार ने कहा कि इस बार जन्मदिन पर कोई केक नही कटेगा बहिन जी के निर्देशानुसार मिष्ठान वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहिन जी के जीवन संघर्ष को और उत्तर प्रदेश जैसै सूबे मे चार बार की सफल सरकार की नीतियो को जन जन तक पहुंचाना है। वर्तमान दौर मे जो हमारे पूर्वजो का अनादर करके रहे है‌ ऐसी पार्टियो को आने वाले समय मे मुंह तोड जबाब देना है। बिचार गोष्ठी मे उपस्थित जिला प्रभारी अमित भारतीय, पूर्व जिला प्रभारी जितेन्द्र दयालू, बिधान सभा प्रभारी रमेश बालमीक, बिधान सभा अध्यक्ष समीर अकेला, विधान सभा उपाध्यक्ष सिद्धिगोपाल, सज्जन बालमीक , अंकित अहिरवार,बरकत अली सभासद, चांद दीवान पूर्व नगर अध्यक्ष कालपी, नरेन्द्र कुमार दोहरे, संजय अहिरवार सैक्टर अध्यक्ष कालपी,कृपाशंकर बोस, मोतीलाल, लाला सभासद,दिलीप कुमार, अरविन्द कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फोटो - कार्यक्रम में मौजूद बसपाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow