पीड़ित महिला ने भाई भाभी के खिलाफ कोतवाली में लगाई न्याय की गुहार

Aug 6, 2023 - 18:42
 0  231
पीड़ित महिला ने भाई भाभी के खिलाफ कोतवाली में लगाई न्याय की गुहार

अमित गुप्ता 

संवाददाता 

कालपी जालौन नगर में विवाहिता महिला को भाई एवं भाभी समेत दोनों ने गाली गलौज करके मारपीट कर घर पर लगे नल से पानी भरने के लिए मना किया वहीं पीड़िता ने कोतवाली कालपी में भाई दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने तथा कार्यवाही की न्याय की गुहार लगाई।

नगर के मोहल्ला राम चबूतरा निवासिनी नसीमा ने रविवार को कोतवाली कालपी में पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि मैं पिता के मकान में कई वर्षों से रह रही हूं आज घर पर लगे हुए नल पर पानी भरने गई उसी समय मेरी भाभी ने जबरन टोटी में अपनी वाल्टी लगाकर मेरे बर्तनों को हटा दिया साथ में गाली गलौज करने लगी उसी समय मेरे भाई इकबाल ने आकर समेत दोनों ने गाली गलौज करके मारपीट कर घटना को अंजाम देने लगे वही शोरगुल सुनकर पड़ोसी लोग आ गए तो उन्होंने हमलावर दंपत्ति को ललकार कर भगाया भागने के दौरान जान से मारने की धमकी देकर रफू चक्कर हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow