नए साल पर प्रत्येक वर्ष की तरह बैरागढ़ धाम में हुआ विशाल भंडारा एंव हवन

उरई जालौन एट क्षेत्र के 7 किलोमीटर बैरागढ़ स्थित मां शारदा मंदिर पर नए वर्ष पर हवन व भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने भंडारा प्रसाद छका वहीं क्षेत्र के कई गांव और दूर दराज से आए शिष्यों ने गुरु दीक्षा ली और माता रानी के दर्शन किए फूलों से मंदिर को सजाया गया जिसमें सुंदर मां शारदा की झांकी दर्शनार्थियों दर्शन किए हजारों की संख्या लोगों का आना जाना रहा
वही मंदिर के पुजारी श्याम जी महाराज ने पंच कुंडीय वेदी बनवाकर हवन करवाया और नई साल पर सबको स्वस्थ संपन्न रहने का आशीर्वाद दिया वहीं
हजारों लोगों की भीड़ ने माता रानी के दर्शन किए और घंटा घड़ियालों से आवाज़ गूंजती रही व नए साल के लिए आशीर्वाद मांगा वहीं सैकड़ो श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए मां शारदा के दर्शन करने पहुंचे
वही बच्चे और महिलाएं मंदिर के प्रांगढ़ में लगी दुकानों पर सामान खरीदते देखे गए
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
What's Your Reaction?






