पूर्व सभासद ने पालिका पर लगाये गम्भीर आरोप

कोंच (जालौन) भीषण शीत लहर में आम जनमानस को राहत पहुंचाने के लिए पालिका द्वारा नगर के पच्चीसों वार्डों में अलाव उपलब्ध करवाए जाते हैं जो कई वर्षों से अनवरत रूप से संचालित हो रहे हैं इसके लिए लकड़ी आपूर्ति हेतु दिनांक 7 दिसम्बर 2024 को टेंडर डाले गए थे लेकिन पालिका के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य की घोरतम लापरवाही एवं भृष्टाचार की नियत और कमीशन की पूर्ति न होने के कारण आज तक कोई निर्णय न लेते हुए कुटेशन पर लकड़ी मंगाकर भृष्टाचार किया जा रहा है ऐसा कथन पूर्व सभाषद अनिल पटेरिया का है उन्होंने उक्त के सम्बंध में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए कुटेशन प्रक्रिया से हटकर टेंडर प्रक्रिया से लकड़ी क्रय किये जाने की मांग करते हुए नगर के सम्पूर्ण 25 वार्डों के प्रमुख जन उपयोगी गरीबों के हितार्थ पूर्व की भांति अलाव जलवाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






