वन विभाग की हठधर्मी से किसान परेशान

Jul 17, 2023 - 16:34
 0  24
वन विभाग की हठधर्मी से किसान परेशान

औरैया। बीहड़ को जाने वाले आम रास्ते को विभाग ने जबरन बंद कर देने से किसानों को जानवरो को चराने ले जाने में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।किसानों ने जिलाधिकारी से रास्ता खुलवाने की मांग की है। 

अजीतमल तहसील क्षेत्र गांव नगला बनारस, वटपूरा सहित आधा दर्जन गांवो से बीहड़ को जाने वाले रास्ते को तारबंदी कर विभाग ने बंद कर देने से किसानों को अपने मवेशियों को जंगल में जाने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गांव के वृद्ध रामप्रकाश ने बताया कि पूर्व में 1985 में भी इसी तरह रास्ते को बंद करने का प्रयास किया गया था तब काफी जदोजद के बाद विभाग को पीछे हटना पड़ा था। तब से लेकर आज तक उपरोक्त रास्ते से पशुओं का आवागमन जारी रहा मगर बीते दिनों विभाग ने अचानक वेरिकेडिंग कर रास्ते को बंद कर दिया। ग्रामीण बलवीर, राजीव कुमार, कमल सिंह, प्रमोद कुमार, रामकरन आदि लोगो ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप कर रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow