एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपालों को झूठा फंसाने से नाराज लेखपालों ने सौंपा ज्ञापन

Jan 5, 2025 - 07:12
 0  111
एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपालों को झूठा फंसाने से नाराज लेखपालों ने सौंपा ज्ञापन

अमित गुप्ता 

 कालपी जालौन 

कालपी जालौन। एंटी करप्शन टीम के द्वारा विभिन्न जनपदों में लेखपालों को झूठे मामले में फंसाने के मामलों को लेकर कालपी के लेखपालों ने नाराजगी जताते हुए विरोध स्वरूप उ.प्र. लेखपाल संघ के आव्हान पर कालपी तहसील के लेखपालों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उचित कदम उठाने तथा न्याय दिलाने की मांग उठाई है।

लेखपाल संघ के अध्यक्ष जयवीर सिंह के नेतृत्व में मंत्री अनुपम तिवारी, उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, प्रशांत गौतम, दिनेश कुमार राहुल आदि लेखपालों ने तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वह जनपद गाजीपुर के तहसील कासिमाबाद के लेखपाल को गलत एवं साजिश पूर्ण तरीके से एंटी करप्शन टीम के द्वारा झूठा फसाया गया है।

 इसके अलावा अलावा प्रदेश के विभिन्न स्थानों महाराजगंज तथा लखनऊ की सरोजिनी नगर तहसील में भी लेखपाल को साजिश पूर्ण तरीके से फंसाए जाने की का प्रयास किया गया है।उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन के माध्यम से लेखपाल की मदद करने तथा उचित क़दम उठाए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow