भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर का हुआ जोरदार स्वागत
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी जालौन। -शनिवार को नगीना संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण का कालपी में समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। भीम आर्मी की राजनीतिक ताकत को भापकर बसपा कार्यकर्ताओं में बेचैनी दिखाई दी।
लखनऊ से उरई के कार्यक्रम में जाते वक्त बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी के यमुना पुल के निकट दुर्गा मंदिर चौराहा में जैसे ही भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला पहुंचा। तो पहले से ही मौजूद समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया।कालपी यमुना पुल पर भीम आर्मी के भारी तादाद में कार्यकर्ता तथा समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत किया । स्वागत करने वाले में विनोद अहिरवार सभासद, अशोक अहिरवार, डालचंद अहिरवार, गौरव राजरानी उर्फ राजो देवी,, अतुल, देवेंद्र, छोटू,, विपिन, अजय,, शमशेर सिंह, राहुल, अमित गौतम, सुमित, राजा, करन राजेपुरा आदि मौजूद रहे। अपने स्वागत से गदगद सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए आव्हान किया। ज्ञात हो कि जनपद जालौन में बहुजन समाज पार्टी का जनाधार बहुत ही मजबूत रहा है। भीम आर्मी की दस्तक को समझ कर बसपा नेताओं में बेचैनी पैदा होने लगी है।
What's Your Reaction?